उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

विदेशी नम्बर से एक्सचेन्ज कॉल कराने वाल देहरादून से गिरफ्तार 

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून

कॉल एक्सचेंज के जरिए बांदा के जेल अधीक्षक को मिलर थी जान से मारने की धमकी 

देहरादून। बांदा जेल अधीक्षक को विदेशी नम्बर से एक्सचेन्ज से कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाले को उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम ने थाना बसंत बिहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा.लि. के नाम से विदेशी कॉल डायवर्ट करने की कम्पनी चलाता था ।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि 29 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बांदा उत्तर प्रदेश वीरेश राज शर्मा को लैण्डलाईन नम्बर 0135-2613492 से जान से मारने की धमकी देने आरोप में थाना कोतवाली नगर जिला बांदा उत्तर प्रदेश में पंजीकृत हुआ था। चूकिः यह लैण्ड लाईन नम्बर देहरादून जनपद से सम्बन्धित था इस प्रकरण में विभिन्न उत्तरप्रदेश पुलिस एवं डीओटी, भारत सरकार ने जानकारी एसटीएफ से साझा की गई जिस पर एसटीएफ, उत्तराखण्ड ने इस मामले लैण्डलाईन नम्बर की तहकीकात की गई तो यह नम्बर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा.लि., एमएम टावर के नाम से पंजीकृत पाया गया इस पते पर जाकर इस लैण्डलाईन नम्बर के मालिक के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जिस पर एसटीएफ टीम ने मैनुवल सूचना एवं पूर्व में जेल भेजे गये साईबर ठगों की जानकारी की गई। गोपनीय जानकारी मिली कि अनुराग गुप्ता पुत्र कमल गुप्ता निवासी 18 संगम बिहार जीएमएस रोड़ थाना बसंत बिहार देहरादून हाल निवासी मन्न 11 प्रिय लोक कालोनी सेवला कला थाना पटेल नगर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रालि कम्पनी के नाम से करीब 500 नम्बर लिये है जिनसे वह विदेशो की कॉल को इन्टरनेट पर मंगाकर भारतीय मोबाईल नम्बरो पर डायवर्ट कराता है और यह कार्य बहुत की गोपनीय तरीके से कर रहा है। एसटीएफ टीम ने उसके पते की सटीक जानकारी करते हुये जीएमएस रोड, एमएम टावर के द्वितीय तल पर छापा मारा और अनुराग गुप्ता पुत्र कमल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपनी कम्पनी स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रालि का बोर्ड ना लगाकर अपनी पहचान छिपाने के लिये बाहर विक्रांत फूड कंपनी और दून इट्स वेबबेड सर्विस के नाम से दो फ्लैक्सी बोर्ड लगाये हुये है तथा कार्यालय के अन्दर अनुराग ने छिपकर कॉल एक्सचेन्ज सैट अप स्थापित किया हुआ था एवं इस एक्सचेन्ज सैट के लिये उसने बीएसएनएल से 500 लैण्डलाईन नम्बर का एसआईपी कनेक्शन एवं इन्टरवेव टेक्नोलोजी से इन्टरनेट का कनेक्शन लिया हुआ था। मौके पर डीओटी टीम भी तकनीकी सहयोग के लिए मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button