देहरादून। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने एक युवक पर उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उनके और उनकी पत्नी दोनों के बारे में गलत तथ्य बताए हैं। इसके बाद मामला शांत करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की है। पूर्व अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अधिवक्ता अनिल शर्मा ने एसएसपी को शिकायत की है। उन्होंने धरतावाला माफी, प्रेमनगर निवासी दीप मैठाणी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एसएसपी को बताया कि दीप मैठाणी यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है। मैठानी ने अनिल शर्मा और उनकी पत्नी के बारे में कहा है कि वे दोनों जमीन की धोखाधड़ी में लिप्त हैं। यही नहीं उन पर हत्या तक कराने का आरोप लगाया है। शर्मा का आरोप है कि दीप मैठाणी ने उनसे 10 लाख रुपये की मांग की है। न देने पर उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहा है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी दीप मैठाणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
महिला अधिवक्ता ने भी दर्ज कराया मुकदमा
देहरादून। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा से संबंधित मामले में अधिवक्ता सुमन नेगी ने अधिवक्ता प्रियंका रानी और दीप मैठाणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुमन नेगी का आरोप है कि दीप मैठाणी ने एक वीडियो वायरल किया है। इसमें अनिल शर्मा और उनकी पत्नी जानकी शर्मा पर जमीनों का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। लेकिन, इस वीडियो में जानकी शर्मा के स्थान पर सुमन नेगी का फोटो लगाया गया है। सुमन नेगी का आरोप है कि अधिवक्ता प्रियंका रानी ने भी उनके और अनिल शर्मा के खिलाफ अनरगल टिप्पणियां की हैं। यही नहीं अब दीप मैठाणी उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहा है। शहर कोतवाल ने बताया कि इस मामले में भी दीप मैठाणी और अधिवक्ता प्रियंका रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।