देहरादून। कलमकार न्यूज की खबर का असर राजधानी में सरकारी भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर भूमि बेचने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर सात व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दे कि मौजा अधोईवाला में लगभग 36 बीधा सरकारी भूमि में भूमाफियाओं ने सारे हदें पार कर नगर निगम में फर्जी एसेसमेंट चढ़वाकर बेच दी थी मगर संपादक सलीम अहमद की शिकायत के बाद इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू हुई तो जांच में आरोप सही साबित हुए पुलिस जांच रिपोर्ट बनाकर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी भेजी गई जिलाधिकारी देहरादून ने सरकारी भूमि मै हुए फर्जीवाड़े की जांच राजस्व निरीक्षक को सौप दी राजस्व निरीक्षक की जांच रिपोर्ट में भी फर्जीवाड़ा सामने आया इसपर जिलाधिकारी ने समीना, जैतून,आरिफ,अरुण भाटिया, विनोद साहू, राजवीर परमार, हिमांशु बंसल के खिलाफ संबंधित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
अन्य मामलों में जांच तेज़
दरअसल इस फर्जीवाड़े में कई नाम ऐसे सामने आए है जिनके नाम अन्य भूमि फर्जीवाड़े में भी सामने आ रहे है एसएसपी कार्यालय मै की गई अन्य शिकायत पर भी पुलिस जांच तेज़ कर दी है।
बढ़ सकतीं है माफियाओं की मुश्किलें
पुलिस जांच मैं सामने आ रहा है कि सरकारी भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वालों पर गहनता से जांच की जा रही जांच के दौरान कई धराएं और भी बढ़ सकती है
सम्पती की होगी देखरेख
जिलाधिकारी के आदेश पर हुए माफियाओं पर मुकदमे के बाद सरकारी भूमि लगभग 35 बीघा की देखरेख के लिए विशेष टीम बनाकर निगरानी के लिए टीम होगी गठित