उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दबंगई: हूटर बजाकर रसूख दिखाने वाले पहुंचे महिला हेल्प लाइन लड़की पक्ष ने उतारी हेकड़ी मुकदमा हुआ दर्ज

पुलिस एवम पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए भागे

देहरादून। उत्तराखंड सरकार से अनुबंध एक इनोवा टैक्सी नंबर वाहन मैं बैठकर हूटर बजाते हुए पहुंचे एसएसपी ऑफिस स्थित महिला हेल्प लाइन मैं लड़के पक्ष को रोब दिखाना भारी पड़ गया लड़की पक्ष से मारपीट करने वालो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जानकारी के अनुसार महिला हेल्प लाइन देहरादून मैं लड़की व लड़के पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया था। मगर लड़के पक्ष के कुछ लोग जैसे ही एसएसपी कार्यालय स्थित महिला हेल्प लाइन टेक्सी नंबर वाहन यूके 07 टीबी 1834 मैं हूटर बजाकर रोब गालिब करते हए पहुंचे तो महिला हेल्प लाइन मैं बैठे लड़की पक्ष के साथ लोगो के साथ गाली गलौज करने लगे हेल्प लाइन के कर्मचारियों ने मामला शांत कराने ले लिए जैसे ही लड़के पक्ष को एक तरफ करना चाहा तो महिला हेल्प लाइन के कर्मचारियों पर पैसे का आरोप लगाने लगे और लड़की पक्ष के लोगो अब्द शब्द बकने लगे दोनो पक्षों का विवाद इतना बड़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई मौके पर हो रहे विवाद की जानकारी लेने पहुंचे कुछ पत्रकार और पार्किंग मैं खड़े कुछ व्यक्तियों ने जैसे ही उनसे पूछा कि क्या मामला है तो वह चुपचाप सरकारी अनुबंध वाहन मैं बैठकर भागने लगे जब पत्रकारों ने पूछा कि आप सरकारी वाहन का क्यों द्रुपयोग कर रहे हो तो इस पर लड़के पक्ष के लोग भड़क गए और आरोप लगाने लगे कि आप और पुलिस मिली हुई है और कहने लगे कि ये सचिवालय में तैनात एक बड़े अफसर इस गाड़ी मैं चलते है और ये गाड़ी हमारी है अभी महिला हेल्प लाइन मैं अधिकारी से फोन कराकर सब के दिमाग ठिकाने लगवाए गए रोब दिखा रहे एक व्यक्ति ने पत्रकारों को कहा कि मेरी पत्नी भी पत्रकार है तुम्हारा इलाज तो वहीं कर देगी देखते रहो ये कहते हुए वहा से भाग गए सवाल एक और भी खड़ा हो रहा है उत्तराखंड सरकार में अनुबंध वाहन चालकों एवम वाहन स्वामी आजकल सड़को पर हूटर बजाकर रोब गालिब करते हुए फिरते है इसपर कार्यवाही के लिए आखिर कोन जिम्मेदार है यही नहीं टेक्सी नंबर वाहन की नंबर पलेट को सफेद किया गया जो नियम कानून के विरुद्ध है इसपर पुलिस एवम आरटीओ भी चलानी कार्यवाही से बचते नजर आते है। पुलिस ने लड़की पक्ष की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button