उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

बाल आयोग के निरीक्षण के दौरान स्कूल में मिली कई खामियां

छात्रा ने शिक्षक पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप स्कूल ने नहीं की कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने विकासनगर के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक निजी स्कूल में लगी शिकायत पेटी को खोला गया तो उसमें कई शिकायतें मिली। जिसमें एक छात्रा ने साल 2019 में शिकायत कर स्कूल के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसकी जांच नहीं करवाई। जिस पर डॉक्टर गीता खन्ना ने आक्रोश जताते हुए शिक्षा विभाग और पुलिस को शिकायत की जांच करने को कहा है।
दरअसल, विकासनगर के एक निजी स्कूल के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने टीम के साथ स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में उन्हें कई खामियां मिली। स्कूल के कक्ष में एक बच्चा उन्हें बीमार अवस्था में अकेला बैठा दिखा। बीमार बच्चे ने बताया कि शिक्षक ने वहां पर विश्राम करने को कहा है। मामले में प्रधानाचार्य का कहना था कि स्कूल की देखरेख टीम की ओर से चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है, लेकिन आज अवकाश पर हैं। जिस पर आयोग अध्यक्ष गीता खन्ना ने नाराजगी जताई।
स्कूल में बच्चों के बस्ते का वजन मानकों से काफी ज्यादा मिला। किताबें भी जमीन पर पड़ी मिली। जब बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गान भी नहीं गाया जाता है। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने भी गीता खन्ना के समक्ष स्कूल की कई शिकायतें की। इसके अलावा गीता खन्ना ने स्कूल में लगी शिकायत पेटी को खोलने को कहा। जिस पर प्रधानाचार्य ने बॉक्स की चाबी पुलिस के पास होने की बात कही, लेकिन पुलिस का कहना था कि एक चाबी स्कूल के पास भी है।
चाबी नहीं मिलने पर अध्यक्ष गीता खन्ना के आदेश पर शिकायत पेटी को तोड़ा गया। जिसमें साल 2019 से लेकर अब तक करीब 20 शिकायती पत्र मिले। गीता खन्ना ने बताया उन पत्रों में से एक शिकायत पत्र में स्कूल के शिक्षक पर ही यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे, लेकिन स्कूल स्तर पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर गीता खन्ना ने शिक्षा विभाग और पुलिस को जांच के आदेश दिए। स्कूल में करीब 3000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत होने के बावजूद भी शौचालय की स्थिति खराब मिली। साथ ही जगह-जगह पर कूड़ा कचरा पड़ा मिला।

विकासनगर उप जिला अस्पताल का आयोग अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण
देहरादून। बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने विकासनगर उप जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। जहां अस्पताल में स्वच्छता का अभाव मिला। उपकरणों के संचालन के लिए भी स्टाफ मौजूद नहीं था, जिस पर गीता खन्ना ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल के सभी दस्तावेजों की जांच कर आयोग को जांच आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button