
पार्षद पद प्रत्याशी जितेन्द्र की दो टूक जीतू या हारूं पर मलिन बस्तियों नहीं टूटेगी
देहरादून। वार्ड नंबर 55 से पार्षद पद प्रत्याशी जितेन्द्र की दो टूक जीतू या हारूं पर मलिन बस्तियों नहीं टूटेगी साफ शब्दों मै जितेंद्र बर्थवाल ने ये भी स्पष्ट किया है कि क्षेत्र का मै कार्यकर्ता हूं इसी रूप मैं मुझे देख जाए नशे के खिलाफ मै जान की बाज़ी तक लगा दूंगा नशे तस्करों को सबक सिखाने के लिए मै और मेरे सभी साथियों के साथ एक मुहिम चलाई जाएगी मेरा क्षेत्र नहीं बल्कि ये मेरा परिवार है