देहरादून। वर्तमान में जनपद देहरादून में वाहनों की संख्या की अधिकता व विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यातायात समस्याओं के तात्कालिक समाधान तथा वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों के मध्य यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार के लिए एसएसपी व पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से सभी यातायात कर्मियों से उनकी ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं का आंकलन व मीडियाकर्मियों, व्यापारीगण, जन प्रभुत्व तथा आम जनमानस से उनके कार्य क्षेत्र के आस-पास ऐसे छोटे-छोटे सुझाव, जिन पर तात्कालिक रूप से समाधान कर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है, को तीन दिवस के अन्दर यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज देहरादून टैफिक पुलिस व यातायात निरीक्षक के व्हट्सअप नंबर पर साझा करने की अपील की गई है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि वर्तमान में जनपद देहरादून के यातायात व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में आम जन द्वारा उनके आस-पास ऐसे छोटे-छोटे तात्कालिक सुझाव, जिनके समाधान से यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है।
Related Articles
Check Also
Close