
देहरादून। सहसपुर पुलिस ने 30 लाख की 300 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर अफरोज पुत्र खलील अहमद व मोहम्मद अनीस पुत्र मसीतुल्ला निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। यह बरेली से हेरोइन लाकर छात्रों को बेचते थे।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन परथाना सहसपुर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो नशा तस्करों को हिंदूवाला पुल के निकट अंशिका गेस्ट हाउस सभावाला से 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो के विरुद्ध थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। नशा तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वह हेरोइन को बरेली से खरीद कर देहरादून में हॉस्टल व कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने के लिए लाए थे। बरामद मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। नशा तस्करों ने अपने नाम अफरोज पुत्र खलील अहमद व मोहम्मद अनीस पुत्र मसीतुल्ला निवासी मोहल्ला उमरपुर कस्बा व थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश बताया है। नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी, एसएसआई थाना सहसपुर प्रमोद कुमार, एसआई विवेक राठी, कांस्टेबल नरेश पंत, गणेश नेगी, सचिन शामिल रहे।