
कार फिसलकर पेड़ पर अटकी, चार लोगों की बाल-बाल बची जान
ऋषिकेश। कौड़ियाला में ं एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। गनीमत रही कार पेड़ पर अटक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में कार सवारों को हल्की फुल्की चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कौड़ियाला स्थित ताज होटल के पास हुआ। जहां एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर करीब 10 मीटर नीचे जाकर पेड़ पर अटक गई। कार में 3 पुरुष और 1 महिला सवार थे। हादसे के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी हल्की फुल्की चोटें आई। वहीं, कार हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से अपर उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
इसके बाद सभी को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन से चार लोगों की जिंदगी बच पाई। बताया जा रहा है कि अगर कार पेड़ पर नहीं रुकती वो और नीचे जा सकती थी।