यूके न्यूज़ एजेंसी
मसूरी। मसूरी थाना क्षेत्र के मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर एक टाटा सफारी के गहरी खाई में गिरने से उसमें महिला सहित दो की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि घायल को उपचार के लिए मसूरी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना मसूरी पर 112 कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि सुवा खोली, मसराना के बीच में मसूरी धनोल्टी मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी अन्य पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल के पर पहुंचे। मौके पर फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जानकारी दी गई कि एक टाटा सफारी कार संख्या सीएच 04-0042 अनियंत्रित होकर 500से 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। जिस पर थाना मसूरी पुलिस व फायर सर्विस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा बिना विलंब किए लगभग 500-700 खाई में उतर कर दुर्घटना में घायल एक युवक को सर्वप्रथम रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिसके द्वारा बताया गया कि कि वाहन में उसकी माता व मौसा भी मौजूद है । इस पर फोर्स द्वारा एक अन्य महिला को भी गंभीर हालत में रेस्क्यू कर सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया। जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई । दुर्घटना में घायल महिला की भी कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जबकि घायल युवक को काफी चोटें आई है जिसका सामुदायिक हॉस्पिटल मसूरी में उपचार चल रहा है। घायल व मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों की पहचान रेशमी नौटियाल (52) पत्नी विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी उत्तरकाशी धारकोट उत्तरकाशी व संदीप उनियाल (42) पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। वहीं घायल युवक की पहचान मयंक नौटियाल (26) पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी धारकोट उत्तरकाशी के रूप में हुई।