
बीएसएफ जवान के पिता की चाकुओं से गोद कर की हत्या हत्यारा फरार
हरिद्वार। बीएसएफ के जवान के पिता की हत्या चाकुओं से गोद कर दी गयी। हत्यारे वारदात के बाद फरार होने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गयी।
मामला रूड़की कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार बीती रात बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल की ओमी नाम के एक व्यक्ति ने अपने साथियों सहित चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुंवरपाल के शव को मंदिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। बताया जा रहा है कि बीती शाम से बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल गायब थे। जिनकी तलाश की गयी तो देर रात उनका शव मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद पुत्र सुमित कुमार भी घर पहुंच गए। जिन्होंने ओमी और उनके साथियों पर पिता की चाकू मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है। कुंवर पाल की हत्या के बाद सभी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंवरपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर आज उनके परिजन भी पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।