फर्जी रायल्टी बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
एक स्टोन क्रेशर मालिक की मदद से खनन, राजस्व व पुलिस विभाग ने पकड़े गिरोह के कई सदस्य, पूछताछ जारी
सहारनपुर:- बेहट खनन जोन में लंबे समय से फर्जी रायल्टी की शिकायत मिल रही थी। देर रात्रि एक स्टोन क्रेशर के मालिक को सूचना मिली कि खनन जोन में फर्जी रायल्टी का अंतर्राज्यीय गिरोह के कुछ लोग आएं हुए हैं। सूचना मिलते ही भगवती स्टोन क्रेशर के मालिक चौधरी करण सिंह ने अपने आदमियों को लगाकर उक्त गैंग के एक सदस्य को दबोच लिया ओर इसकी सूचना उन्होंने तुरंत एसडीएम बेहट दीपक कुमार, खनन अधिकारी एन के दास एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट व खनन अधिकारी मयफोर्स के मौके पर पहुंचे ओर फर्जी रायल्टी के आरोप में स्टोन क्रेशर मालिक के द्वारा पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ समय पूर्व कृषि भूमि पट्टों से खनन किया गया ओर उनके रव्वनों को हरियाणा के लोगों को बेच दिया। और स्थानीय स्टोन क्रेशर पर कच्चा माल बिना कागजों के दिया बेहट क्षेत्र के कुछ स्टोन क्रेशरों के नाम के साथ कुछ लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। उसकी भी जानकारी प्रशासन तक पहुंच चुकी है जिनपर बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं। इस अवैध धंधे के खेल में उत्तर प्रदेश सरकार को बहुत बड़े राजस्व का नुक़सान पहुंच चुके हैं अब डीएम द्वारा बनाई गई टास्कफोर्स टीम जांच कर सरकार के करोड़ों के रेवेन्यू की जल्द वसूली की तैयारी करेगी।