
फर्जी रजिस्ट्री तैयार करने वाला पेशकार चढ़ा पुलिस के हत्थे
न्यायालयों में पेशकार व अन्य पदों पर रह चुका आरोपी
देहरादून। आईएसबीटी पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री बनाने वाले एक शातिर पेशकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार वादी रवि गुप्ता पुत्र निवासी 26-बी नैशविला रोड देहरादून ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी संपत्ति सेवलाकला स्थित का फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने नाम दर्शाया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जांच मैं आरोप सही पाए गए पुलिस ने आरोपी जगदीश प्रसाद पुत्र श्री गंगाराम निवासी 12 इश्वर विहार सुन्दरवाला रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी कई न्यायालयों में पेशकार एवं अन्य पदों पर रह चुका है