उत्तरप्रदेशधार्मिकसहारनपुर
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अताउर्रहमान वज्दी का इंतकाल
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून

जनप्रतिनिधियों व मुस्लिम धर्म गुरुओं में शोक
सहारनपुर । बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अतारउर्रहमान वजदी (88) का शनिवार की सुबह इंतकाल हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। एक सप्ताह से देहरादून के एक अस्पताल में दाखिल थे। जहां उन्होंने सुबह सात बजे अंतिम सांस ली। इसका पता लगते ही जनप्रतिनिधियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई।
ढोली खाल निवासी अताउर्रहमान वजदी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष थे। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। गंभीर हालत देखते हुए उन्हे देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इंतकाल हो गया।
उनके शव को ढोली खाल स्थित उनके आवास पर लाया गया। शाम जनाजे की नमाज के बाद कुतबुशेर कब्रिस्तान में सपुर्देखाक किया जाएगा।