देहरादून। मैंहूंवाला एवम बडोवाला मैं सरकारी ज़मीन मैं नगर निगम की सेटिंग से नगर निगम में एसेसमेंट चडवाने का मामला काफी समय से सामने आ रहा हैं समाचार छपने के बाद भी नगर निगम एवम जिला प्रशासन की कार्यवाही न होने पर वादी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्राथना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है जानकारी के अनुसार मैंहूंवाला एवम बड़ोवाला क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा लगभग दस बीघा सरकारी भूमि का एक फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है ग्राम मैंहूंवाला मैं मोहम्मद इरफान पुत्र जमशेद अली व अयाज एवम नूर मोहम्मद द्वारा नगर निगम में एक एसेसमेंट के लिए प्राथना पत्र दिया गया जिसमें भूमि का ब्यौरा भी पूर्ण रूप से खोला गया प्राथना पत्र मैं जो खसरा नंबर दर्शाया गया वह सभी नंबर सकारी भूमि के हैं इसके बावजूद भी नगर निगम ने साठगांठ कर एसेसमेंट चढ़ा दिया गया जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह माफियाओं की पकड़ नगर निगम के अधिकारियों पर कितनी है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे अभियान का बंटाधार उन्हें के चंद अधिकारी द्वारा लगाया जा रहा है
Related Articles
Check Also
Close