उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

तीन दिन से लापता कथित पत्रकार फिरोज खान के गायब होने की गुत्थी सुलझी धोखाधड़ी के एक मुकदमे मै फरार चल रहा था कथित पत्रकार 

तीन दिन से लापता कथित पत्रकार फिरोज खान के गायब होने की गुत्थी सुलझी धोखाधड़ी के एक मुकदमे मै फरार चल रहा था कथित पत्रकार 

 

हरिद्वार जनपद के झबरेडा थाने मै दर्ज है मुकदमा

 

देहरादून। शुक्रवार की शाम से लापता हुए कथित पत्रकार फिरोज खान के गायब होने की गुत्थी सुलझ गई है जानकारी के मुताबिक फिरोज खान की पत्नी ने पुलिस चौकी आईएसबीटी पर एक शिकायत देकर बताया था कि शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे किसी जतिन नाम के व्यक्ति का फोन आया जिसके बात करने के बाद फिरोज खान उससे मिलने गया एवं काफी समय बीतने के बाद भी वो घर नहीं पहुंचा फिरोज एवं जतिन का फोन भी लगातार बंद आ रहा था। इसपर कई व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पत्रकार के गायब होने जैसी अनाप शनाप बाते पुलिस के खिलाफ लिखनी शुरू कर दी पुलिस ने जांच की तो सारी गुत्थी सुलझ कर सामने आ गई दरअसल बेहड़की सैदाबाद निवासी वादी सुनील कुमार ने दिनांक 08,02,24 को थाना झबरेडा मै तहरीर देकर बताया कि उनकी मृतक माता के बैंक खाते से तकरीबन आठ लाख ब्यांवे हजार चार सो सत्ताइस रुपए किसी ने निकाल लिए है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जांच मै बैंक दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक सबूत के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा इकबालपुर मै कार्यरत जतिन का नाम प्रकाश मै आया पुलिस ने जतिन से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान जतिन स्वीकार किया की उसने अपने साथी यशपाल व फिरोज खान के साथ मिलकर मृत महिला के फर्जी कागज़ात तैयार कर ऐटीएम बनवाया और उसके खाते से यूपीआईं के माध्यम से 8,92,427 रुपए निकाल लिए पुलिस ने जतिन एवं यशपाल को सहारनपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उसी दौरान पुलिस से बचने के लिए फिरोज खान फरार होकर देहरादून आकर किराए के मकान में रहने लगा एवं देहरादून आकर तथा कथित पत्रकार बन लोगो से उगाही करने लगा हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली की झबरेडा थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमे मै फरार अभियुक्त फिरोज खान देहरादून के मेहुवाला क्षेत्र में रह रहा है हरिद्वार पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर फिरोज खान को मेहुवाला से गिरफ्तार कर लिया आरोपियों की पहचान जतिन कुमार पुत्र इंद्रपाल निवासी नवीन नगर सहारनपुर, यशपाल पुत्र रमेश निवासी पंजाबी कालोनी सहारनपुर, फिरोज खान पुत्र नामालूम निवासी मेहुवाला देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button