
देहरादून। थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार ने जानकारी देते हुए बताया कि असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी सीमाद्वार ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी की आईटीबीपी में तैनात अनुचर राशिद खान, जो प्राइवेट कमरा लेकर सीमाद्वार में रहता है, उसने अपने किचन में फांसी लगा ली है। सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची, मौके पर पाया की फॉलवर राशिद खान पुत्र श्री सितार खान निवासी ग्राम दोचाना तहसील थाना नरनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा उम्र 33 वर्ष ने सीमाद्वार किराए पर लिए गए कमरे की किचन में फांसी लगाकर लटका था, जिसे आइटीबीपी जवानों के सहयोग से नीचे उतारा गया एवं एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।