देहरादून। देहरादून बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल शर्मा (चीनी) द्वारा अधिवक्ता प्रियंका रानी के विपरीत माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, देहरादून के न्यायालय में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 500 के अंतर्गत अपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस परिवाद में यह कथन है कि प्रियंका रानी अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो डाली और फैलाई हैं जिसमे प्रियंका रानी अधिवक्ता द्वारा अधिवक्ता अनिल शर्मा चीनी एवं उनकी पत्नी, जो की अधिवक्ता ही हैं, की छवि को धूमिल करने के आशय जानबूझकर भ्रामक एवं मिथ्या आरोप लगाए हैं और उनकी एवं उनकी पत्नी की मानहानि की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत में यह भी बताया है कि पूर्व में भी प्रियंका रानी द्वारा सोशल मीडिया पर उनके विरूद्ध दुष्प्रचार किया था किन्तु प्रियंका रानी द्वारा माफ़ी मांगने पर शिकायतकर्ता द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।
गौरतलब है कि पूर्व में प्रियंका रानी भी बार एसोसिएशन के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एक साल रहीं थीं। बाद में बार एसोसियेशन की आम सभा द्वारा आपसी सहमति से प्रियंका रानी की सदस्यता निरस्त की गई थी। इसके बाद से प्रियंका रानी अधिवक्ता द्वारा शिकायतकर्ता के विरूद्ध सोशल मीडिया पर कई वीडियो और पोस्ट डाली गई हैं। इस बार के वार्षिक चुनाव से कुछ दिन पूर्व फिर से प्रियंका रानी अधिवक्ता द्वारा सोशल मीडिया पर विडियो डाली थी। इस विडियो में शिकायतकर्ता अनिल शर्मा चीनी के साथ साथ उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया गया है जिसका प्रभाव हाल ही में हुए बार एसोसियेशन के वार्षिक चुनाव पर दिखाई दिया है। अनिल शर्मा चीनी लगातार 5 वर्ष तक बार एसोसिएशन देहरादून के सचिव एवं एक बार अध्यक्ष रह चुके हैं।