चंपावत। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने दो इंस्पेक्टर, 14 उपनिरीक्षक और आठ महिला उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। यह तबादला कई चौकियों और थानों के प्रभारियों का हुआ है।
चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुमार की ओर से तबादला सूची जारी की गयी है। उन्होंने तबादले के तहत चौकी और थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। साथ ही एसपी गणपति ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नवीन तैनाती स्थल पर जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी को प्रभारी एएचटीयू बनबसा से प्रभारी निरीक्षक थाना रीठा साहिब बनाया गया है। निरीक्षक बृजमोहन राणा को वाचक पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना तामली की जिम्मेदारी दी गई है। सुमन पंत को थानाध्यक्ष तामली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उपनिरीक्षक भुवन चंद्र आर्या को एसएसआई चंपावत से प्रभारी चुनाव सेल बनाया गया है।उपनिरीक्षक दीवान सिंह जलाल को थानाध्यक्ष रीठा साहिब से वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह खड़ायत को साइबर सेल टनकपुर से एएचटीयू बनबसा बनाया गया है। उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी को चौकी प्रभारी मनिहारगोठ से कोतवाली पंचेश्वर भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल को प्रभारी चुनाव सेल से पीआरओ व प्रभारी महिला सेल की जिम्मेदारी दी गई है।उपनिरीक्षक सोनू सिंह को कोतवाली चंपावत से प्रभारी एएनटीएफ बनाया गया है। उपनिरीक्षक नवल किशोर को चौकी देवीधुरा से चौकी प्रभारी मनिहारगोठ भेजा गया है।उपनिरीक्षक ललित पाण्डे को एसओजी चंपावत से कोतवाली चंपावत भेजा गया है। उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा को पुलिस लाइन चंपावत से कोतवाली चंपावत भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक राधिका भंडारी को थाना बनबसा से थाना पाटी भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी को थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी देवीधुरा थाना पाटी की जिम्मेदारी दी गई है। महिला उपनिरीक्षक सुष्मिता राणा को थाना लोहाघाट से थाना बनबसा भेजा गया है। उपनिरीक्षक अरविंद कुमार को चौकी ठुलीगाढ से चौकी प्रभारी बाराकोट की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट को चौकी प्रभारी बैराज से थाना लोहाघाट भेजा गया है। उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद को चौकी प्रभारी बाराकोट से चौकी प्रभारी बैराज बनाया गया है। महिला उपनिरीक्षक मंदाकिनी राणा को कोतवाली पंचेश्वर से थाना टनकपुर भेजा गया है। उपनिरीक्षक कुंदन सिंह बोरा को थाना लोहाघाट से प्रभारी सम्मन सेल, रीट सेल व विटनेस प्रोटेक्शन सेल की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक हेमंत सिंह कठैत को थाना लोहाघाट से प्रभारी साइबर सेल चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है। महिला उपनिरीक्षक पिंकी धामी को प्रभारी चौकी बाजार से साइबर सेल टनकपुर भेजा गया है।महिला उपनिरीक्षक अंजू यादव को थाना टनकपुर से थाना लोहाघाट भेजा गया है। उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट को थाना बनबसा से थाना टनकपुर भेजा गया है।