उत्तराखंडखननहरिद्वार

खनन चोरों के खिलाफ राजस्व, खनन विभाग व पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

एक ट्रेक्टर ट्राली सीज, खनन माफिया को चेतावनी नदी में उतरे तो जायगे जेल

हरिद्वार। अवैध खनन के खिलाफ राजस्व, खनन विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अवैध खनन की सुचना पर राजस्व, खनन व पुलिस विभाग की टीम ने रोशनाबाद नदी व हजाराग्रान्ट क्षेत्र में कार्यवाही। जिससे खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। रात में अंधेरा का फायदा उठाकर खनन करने वाले ट्रैक्टर लेकर भाग गए। टीम ने एक ट्रैक्टर पकड़ते हुए सीज कर दिया।
देर रात रोशनाबाद क्षेत्र की नदी में अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल व जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार की संयुक्त रूप से 2 टीम बनाकर रात्री 10.30 बजे 2 टीम बनाकर नवोदय नगर नदी में अवैध खनन कर्ताओं को घेरने के लिए गस्त पर निकले। जिसमें एक टीम ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल नवोदय नगर की ओर से नदी की ओर भेजी गयी और दूसरी टीम आननेकी पुल की ओर से नदी की ओर ट्रैक्टरों को घेरने को निकले, परन्तु जैसे ही आननेकी टीम नदी की ओर बढ़ी तभी कुछ दूरी पर टीम का एक वाहन नदी किनारे स्थित रेत में धंस गया जिसे निकालने के लिए अन्य वाहन का प्रयोग किया गया। जिसमें माफियाओं को भनक लग गयी और लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, तभी दूसरी टीम ऑक्सफ़र्ड स्कूल की ओर से नदी कि ओर उतर ही रहे थे तब एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ में आ पाया जिसे टीम ने तुरंत पकड़कर सीज कर सिडकुल थाना में सुपुर्द किया गया है।
इसके उपरांत तीनो विभागों की टीम आननेकी से औरंगाबाद होते हुए डालूवाला, हजाराग्रान्ट, धनोरी सहित सलेमपुर, सिडकुल क्षेत्र में रात 1 बजे तक गस्त पर रहे जिसमें फिर कोई अवैध परिवहन करता वाहन नही मिला। उपजिलाधिकारी हरिद्वार का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ रात को फिर औचक निरीक्षण किया जायेगा। रात को कोई भी अवैध खनन करते हुए पाया जाएगा उस पर अवैध खनन नियमावली के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जिला खान अधिकारी का कहना है कि हमारी टीम जनपद के सभी क्षेत्रों में रात्री गस्त पर रहती है जिसमें अन्य विभागों से आपसी सामंजस्य के साथ रात्री को संयुक्त अभियान चलायेगी।
रात्री गस्त में उपजिलाधिकारी सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल सहित खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर माधो सिंह सहित पुलिस, राजस्व व खनन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button