उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाला बिजनौर निवासी हुमायु परवेज गिरफ्तार

गिरोह मैं शामिल सफेद पोश होंगे बेनकाब सहारनपुर के कई व्यक्ति जल्द आएंगे पकड़ मैं

देहरादून। फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में एसआईटी द्वारा की जा रही जांच में अब तक 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य व्यक्तियों के नाम भी प्रकरण में प्रकाश में आये हैं, एसआईटी टीम ने लगातार बारीकी से जांच कर कई अहम सबूत जुटाए हैं सहायक महानिरीक्षक निबन्धन संदीप श्रीवास्तव द्वारा टर्नर रोड से सुभाष नगर चौक के मध्य क्लेमनटाउन में लगभग 2500/- गज भूमि तथा लगभग 55 बीघा जमीन ग्राम माजरा के फर्जी विलेख पत्र के सम्बन्ध में कोतवाली नगर मैं एक मुकदमा दर्ज कराया था उक्त प्रकरण में बिजनौर निवासी हुमायूँ परवेज का नाम प्रकाश में आने पर एसआईटी द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध सबूत इखट्टा कर उसपर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त हुमायूँ परवेज को गिरफ्तार किया गया। विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आये कि मौहम्मद हुमायू परवेज पुत्र जलीलू रहमान निवासी 24 मौहल्ला काजी सराय 2, नगीना जिला बिजनौर, उ0प्र0 द्वारा अपने साथी समीर कामयाब व अन्य साथियो की मदद से फर्जी विलेख तैयार कर देव कुमार निवासी सहारनपुर की मदद से रिकार्ड रुम रजिस्ट्रार कार्यालय में वर्ष 2016-17 में जिल्द में लगवा दिया था,
जिसमें टर्नर रोड से सुभाष नगर चौक के मध्य क्लेमनटाउन स्थित जमीन का अल्लादिया से 1944 में जलीलू रहमान व अब्दुल करीम को फर्जी बैनामा बनाकर मालिक दर्शाया गया तथा 2019 से 2020 के बीच हुमायू परवेज द्वारा वसीयत के आधार पर 11 व्यक्तियों को उक्त जमीन की रजिस्ट्रिया कर दी गयी, जिसमें उसने लगभग 03 करोड रू0 जे0 एण्ड के0 बैंक सहारनपुर के खाते में प्राप्त किये गये।
ग्राम माजरा की जमीन के असली मालिक लाला सरनीमल व मनीराम से फर्जी बैनामा 1958 का बनाकर जलीलू रहमान व अर्जुन प्रसाद को मालिक दर्शाया गया तथा सीमांकन हेतु प्रार्थना पत्र एसडीएम कार्यालय व मां0 उच्च न्यायालय उत्तरखण्ड को प्रेषित कर आदेश करवाये गये परन्तु ग्राम माजरा स्थित लगभग 55 बीघा जमीन वर्ष 1958 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा रक्षा मंत्रालय के नाम कर दी गयी थी, जो आज भी रक्षा मंत्रालय के कब्जे में है, जिस कारण सीमांकन की कार्यवाही को खारिज किया गया था।
मौहम्मद हुमायू परवेज पुत्र जलीलु रहमान निवासी 24 मौहल्ला काजी सराय 2, नगीना, जिला बिजनौर उ0प्र0, उम्र 50 वर्ष को जेल भेज दिया गया जांच के दौरान कई सफेद पुरुषों के नाम भी उजागर हुए हैं जिम देहरादून एवं सहारनपुर के सफेद पोस्ट लोग शामिल हैं जल्द ही पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी मैं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button