देहरादून। महिला की निर्मम हत्या (ब्लाइंड मर्डर) का रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड को आर्मी के कर्नल ने अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथोडा, कार व अन्य सामग्री को बरामद किया गया है। आरोपी ने प्रेम प्रसंग में पत्नी का दर्जा दिए जाने के दबाब के चलते हत्या की साजिश रची थी।
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान सोडा सरोली प्रवेश कुमेड़ी द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी गयी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पडा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर रवाना की गई।
घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की रात्रि में अंतिम बार 11 बजे लगभग ग्रामीण की गाडी अन्दर आयी थी। तब तक घटना का होना प्रकाश में नही आया। पुलिस टीम ने रात्रि 11 बजे से प्रात: 4 बजे तक महाराणा प्रताप चौक से थानो की ओर जाने वाले व थानो चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर आने वाले लगभग 240 वाहनों को चेक किया गया। पतों को तस्दीक करते हुए वाहन संख्या यूके 07-डीएक्स-5881 का वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी के नाम होना पाया गया जिसकी जानकारी पता करने पर घटना के दौरान वाहन स्वामी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ होना पाया गया तथा घटना के दौरान महाराणा प्रताप चौक से थानो चौक तक पहुंचने में लिए गए समय में लगभग 42 मिनट के अतिरिक्त समय का होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय को उसके घर प्रेमनगर पंडितवाड़ी के पास से हिरासत में ले कर पूछताछ की गई तो रामेन्दू उपाध्याय ने घटना को स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर क्लेमनटाउन से घटना में प्रयुक्त कार, घटना में प्रयुक्त रक्त रंजीत हैमर (हथोडी) बरामद की गई। मृतका की शिनाख्त श्रेया उर्फ सुमित्रा पुत्री शिव बहादुर चौक चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में हुई।