देहरादून। नगर निगम की टीम की ओर से शहर की मुख्य मार्गो, संपर्क मार्गो के किनारे विभिन्न विभागों एवं सेवा प्रदाता संस्थाओं की ओर से किए जा रहे निर्माणकार्य जैसे नाली निर्माण, सड़क चौड़ीकरण/सुधारीकरण, पाइपलाइन बिछाने आदि के लिए को दी गई सड़कों में बने गड्ढों में एकत्रित जल का निरीक्षण किया इन स्थानों पर डेंगू लार्वा पाए जाने पर लार्वा को नष्ट किया गया तथा संबंधित विभाग के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इन विभागों एवं सेवा प्रदाता संस्थाओं को पूर्व में ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा सड़कों में बने गड्ढों को तत्परता से भरने के लिए कहा गया था जिससे बरसात का पानी उसमें इकट्ठा ना हो मगर इन विभागों द्वारा लापरवाही दिखाई गयी जिस पर नगर निगम की टीम की ओर से रविवार को कार्यवाही की गई। कार्यालय अधिशासी अभियंता पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, डीएससीएल देहरादून के विरुद्ध हरिद्वार रोड, चकराता रोड, हरिद्वार बायपास आदि स्थानों पर उनके द्वारा किए गए कार्यों से बने गड्ढों पर डेंगू लार्वा पाए जाने पर रुपया 66 हजार का चालान। कार्यालय अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश डिविजन के विरुद्ध रिंग रोड रायपुर रोड एवं शहजादा रोड में लार्वा पाए जाने पर रुपया 44000 का चालान, कार्यालय अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला के विरुद्ध रुपया 10000 का चालान, कार्यालय पेयजल निगम/ जल संस्थान के विरुद्ध रुपया 16000 का चालान, नगर निगम की टीम ने आज भी विभिन्न वार्डों में वृहद फाॅगिंग अभियान चलाया जिसमें 6 बडे वाहन तथा 100 छोटी मशीनों से वार्डो में फागिंग की गयी। नगर निगम की टीम ने 8 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन से 10 वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों में लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया जहां डेंगू के लार्वा पाये जाने की सम्भावनाएं थी। नगर निगम की 12 टीमों ने 12 सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू लार्वा का चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 17 स्थानों से डेंगू के लार्वा नष्ट किए तथा 14900 रूपए का चालान वसूला।
Related Articles
Check Also
Close