उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू

टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को सकुशल किया रेस्क्यू

बाड़वाला साधा केंद्र की समीप यमुना में फंस गए थे मजदूर

 

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त गया है और भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं विकासनगर-यमुना नदी बाढवाला क्षेत्र मे नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया और नदी किनारे काम कर रहे मजदूर फंस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर मजदूरों को बहार निकाला।

डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के बाडवाला साधना केंद्र के समीप यमुना नदी मे कुछ मजदूर अपनी ध्याडी मजदूरी मे जुटे हुए थे, जिनमें चार महिलाएं और सात पुरुष कार्य कर रहे थे। सभी अपने कार्य मे इतने व्यस्त थे कि उन्हें यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने का आभास ही नहीं हुआ। देखते ही देखते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी मे काम कर रहे महिलाएं और पुरुष मजदूर व एक ट्रैक्टर नदी के बीच में फंस गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित उफनते नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि सुबह नदी मे मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यमुना नदी से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौर हो कि उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।

पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाते हुए टापू में फंसे 11 व्यक्तियो (7 पुरूष व 4 महिला) को सकुशल बाहर निकाला गया। रेस्क्यू किये गये व्यक्तियो ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करते है तथा वह सभी सुबह नदी में गए थे, अचानक जलस्तर बढने लगा, जिस कारण वह सभी एक टापू में इकट्ठे हो गए, टापू के चारों तरफ पानी होने की वजह से बाहर नहीं आ पाए। रेस्क्यू किये गये सभी व्यक्तियों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों में कालीचरण पुत्र ठाकुर, अजीत कुमार पुत्र सतवीर, बिटृू पुत्र ठाकुर, विक्की पुत्र भोपाल सिंह, अशोक पुत्र राजा, सूर्य पुत्र गामू सिंह, जगबीर पुत्र कलवा, हेमलता पत्नी अजीत, नीरज पत्नी बिटृू, चंद्रावती पत्नी जगबीर, कल्पना पत्नी कालीचरण सभी निवासी डुमेट कोतवाली विकासनगर शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button