
जंगल में धधकी आग से ग्रामीणों में दहशत
नैनीताल। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा गांव के समीप थुआ के जंगल में रविवार शाम धधकी आग से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग के पैठानी व छड़ा गांव की ओर रुख न कर लेने के अंदेशे से ग्रामीणों में दहशत है। जिसकी अभी तक सुध लेने को वन विभाग तैयार नही ै।
बीते रोज शाम से जंगल के आग की चपेट में आने के बावजूद वन विभाग कुंभकरणीय नींद में है। जंगलों को आग से बचाने को दावे तो खूब किए जा रहे हैं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। रविवार शाम को हाईवे पर छड़ा गांव से सटे थुआ का जंगल आग की चपेट में आ गया।
देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रुप धारण कर लिया। भीषण हो चुकी आग की लपटों को देख छड़ा व पैठानी गांव के लोग भी दहशत में आ गए। कुछ ही देर में आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। बड़े पैमाने पर वन संपदा जलकर राख हो गई वहीं जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। आग की लपटे गांव की ओर रुख न कर सके इसके लिए ग्रामीणों ने एहतियातन घरों के आसपास पानी का छिड़काव भी किया। साथ ही घास के लुट्टे भी हटा दिए। ग्रामीण आग की लगातार निगरानी में भी जुटे हैं। दिन ढलने के साथ ही जंगल धधकने का सिलसिला शुरु होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई और जंगल धू-धू कर धधकता रहा। ग्रामीणों शासन प्रशासन पर आग पर काबू पाने के लिए उपाय करने की मांग की ै।