गौ सेवा एवम क्षेत्रों मैं लगे गंदगी के अंबार को साफ कर लगाए पेड़ पौधे कहा मिलता है दिली सकून:शादाब अली
कारगी क्षेत्र मैं भी नगर निगम के सुपरवाइजर से मिल लगाए पौधे
उत्तराखण्ड। देहरादून स्थित करगी क्षेत्र स्थित बंजारावाला मेें भारतीय गौ रक्षा वाहिनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी शादाब अली ने कारगी क्षेत्र में नगर निगम देहरादून के सुपरवाइजर के साथ मिलकर गंदगी के लगे ढेर को उठाने के बाद, साफ सफाई कराई गई एवं बिलिचिंग पाउउर का छिड़काव कर गमले मेें पौधे रोपण कर हरियाली से सजाया भारतीय गौ रक्षा वाहिनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी शादाब अली ने कहा कि मैं सच्ची गौ सेवा करता हूं जिसके लिए मैं किसी संगठन का मोहताज नही जो गौ माता अगर किसी भी कारण वश बीमारी के चलते मृत्यु हुई मुझे मिलती है या कोई फोन के माध्यम से मुझे सूचना देता है तो मैं उठाकर सही स्थान पर लेजाकर दफना देता हूं। शादाब ने कहा कि अपने घर व समाज को बेहतर दिशा देने के लिए उसे अपनी विचारधारा में भी थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है।, क्योकि देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है। युवाओं की सोच देश व समाज के प्रति लगातार बदल रही है।