उत्तराखंडदेहरादूनभ्रष्टाचार

सरकारी संपत्ति पर पेपर किसी अन्य भूमि के लगाकर बेचा खबर छपी तो रातों रात हटाया माफिया ने कब्जा

अधिकारियों को पता होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं

 

बनफूलपुरा जैसा कांड अगर दोहराया गया सेलाकुई मै तो जिम्मेदार होगा कोन

भूमाफिया हाजी मुकर्रम ने दी जमीन लेने वालो को सलाह कब्जा पट्टे की भूमि पर लो कागज किसी और भूमि के लोन भी करा दूंगा

देहरादून। सेलाकुई स्थित ईदगाह के पीछे 1983 मैं राज्य सरकार द्वारा आमजन को श्रेणी 3 के पट्टे जोत के लिए दिए गये थे मगर पट्टे धारकों ने माफियाओं एवम प्रशासन के कुछ कर्मचारियों से साठ गाठ कर राज्य सरकार से मिली जोत की भूमि पर प्लॉटिंग शुरू कर दी पट्टे धारक हाजी मुकर्रम ने पहले भूमि मै एक मजार की तामीर कराई फिर उसकी बगल मैं एक मकान बना दिया धीरे धीरे गरीब भोले भाले लोगो को बहला फुसलाकर सस्त्ती जमीन के चक्कर मैं फसाया गया हाजी मुकर्रम ने अपनी भूमि मै खुशरेज उर्फ भूरा उर्फ अली को बराबर का पार्टनर बना दिया और अली उर्फ भूरे ने गरीब भोले भाले लोगो को फसाकर पैसे ऐठने शुरू कर दिए लगभग 15 पीड़ितों से अली उर्फ भूरा व हाजी मुकर्रम ने लाखो रुपए की ठगी कर ली और पीड़ितों के हाथ मैं थमा दिया एक नोटरी अनुबंध पत्र जैसे ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो रातों रात हाजी मुकर्रम व खुशरेज़ ने भरी हुई नीव को रात 2 बजे ट्रैक्टर से थोड़ कर भूमि को प्लेन कर दिया ताकि कोई मीडिया कर्मी आए तो उसको भूमि खाली मिले हाजी मुकर्रम का तो कहना है कि आप प्लॉट लो मैं पेपर किसी और जमीन के लगाकर आपको लोन करा दूंगा और कब्जा पट्टे की भूमि पर दूंगा इतना बड़ा खेल आखिर किस की शह पर खेला जा रहा है ये कोई नही जानता फर्जीवाड़े के इस खेल को लगभग 6 माह से खेला जा रहा है मगर अबतक किसी अधिकारी के सर पर जू तक नही रेंग रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button